Video: खाकी के नशे में चूर दरोगा की करतूत, घर जाकर युवक को जड़े थप्पड़
पूजा सिंह Sun, 01 Dec 2024-9:00 am,
Video: बिजनौर से एक खाकी के नशे में चूर थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दरोगा युवक से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. दरोगा राजेश कुमार ने युवक के घर जाकर थप्पड़ मारा. इस दौरान दरोगा उसे गंदी-गंदी गालियां देता भी नजर आया. दरोगा की ये करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब वायरल हो रही है. ये मामला थाना धामपुर इलाके का है. वीडियो देखें