Agra/Shakil Ahmad: आगरा के छावनी विधानसभा क्षेत्र में एक शव यात्रा के दौरान वर्तमान विधायक जीएस धर्मेश और दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री रामबाबू हरित के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई हो गई. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों में चर्चा हो रही है कि माननीय को कम से कम मौका तो देख लेना था.