Video: सर्दी से बचने के लिए ये कैसी तरकीब, वीडियो देख लोग बोले-कहीं कबाब न बन जाए
प्रदीप कुमार राघव Thu, 05 Dec 2024-6:50 pm,
Ajab Gajab Funny Video: सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अलाव पर हाथ पैर सेंकने के बजाय दो युवकों ने अलावा के ऊपर चारपाई की झूला बना दिया है और उस पर बैठ कर अलावा सेंक रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इस तरह अलाव के मजे लेने के चक्कर में कहीं कबाब न बन जाए.