Neena Jain/Saharanpur News: सहारनपुर के खत्ताखेड़ी इलाके में कुर्बानी से पहले ईद पर एक भैंस ऐसी दौड़ी कि सड़क पर कोहराम मच गया. भैंस ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के अलावा घरों में घुसकर उनका सामान भी तोड़ डाला. हालात ये हो गए कि कॉलोनी के गेट बंद कर लिये गए. लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर अपने-अपने घरों में कैद हो गये. काफी मशक्कत के बाद भैंस पर काबू पाया जा सका.