Hapur Video: हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी में एक सांड घर के रास्ते छत पर चढ़ गया. इससे आसपास के लोगों में कौतूहल मच गया. स्थानीय लोगों ने सांड को उतारने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन जब उनके प्रयास नाकाम साबित हुए, तो उन्होंने इसकी सूचना हापुड़ नगर पालिका परिषद को दी. सूचना मिलने के बाद पालिका अधिकारियों की तरफ से एक टीम क्रेन के साथ शिवपुरी मोहल्ले में पहुंची और सांड का क्रेन के माध्यम से रेस्क्यू कर उसे नीचे उतारा गया.