Jhansi/Abdul Sattar: झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉल कॉलोनी के पास बेकाबू तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ओम प्रकाश नाम का बुजुर्ग करीब 10 फीट ऊपर उछलकर सड़क किनारे जा गिरा. राहगीर और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में टक्कर मारने की लाइव तस्वीर कैद हो गई है, जिसको मृतक के परिजनों ने वायरल कर दिया है.