Ghaziabad/Piyush Gaur: गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में एक कार सवार की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं किस तरीके से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कार चालक ने सड़क पर खेल रहे बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और केवल गाड़ी चढ़ाई ही नहीं बल्कि उसे टायरों के नीचे रौंदते हुए आगे निकल गया. घटना के बाद परिजन मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.