Mahakumbh Maghi Purnima Snan: प्रयागराज महाकुंभ मं आज मागी पूर्णिमा के महास्नान पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद वॉर रूम से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर माघी की शुभकामनाएं दीं. लिखा, "पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।"