ज़ी यूपी-उत्तराखंड के UP Conclave में जब उनसे सवाल किया गया कि राजनीति में ऐसा कौन सा नेता है जो बेहतर कॉमेडी कर लेता हो? इस पर उन्होंने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'आजकल जो उनके कंप्टीटर हैं वो हैं, राहुल गांधी. उनसे मुझे खतरा है. मेरा काम वो कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि सबको अपना-अपना काम करने दें क्यों गरीब के पेट पर लात मार रहे हैं.'