VIDEO: शव को कंधा देने के लिए नहीं मिले लोग, ई रिक्शा से श्मशान घाट लेकर गए परिजन
Sun, 09 May 2021-12:00 pm,
जब कंधा देने वाले नहीं मले तो परिजन शव को ई रिक्शा पर श्मशान घाट लेकर गए. हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड की एक ऐसा ही वीडियो शोशल मीडिया पर जम पर वायरल हो रहा है. कोविड काल में अगर नेचुरल डेथ भी हो रहा है तो शव को कांधा अपने ही देने से इंकार कर दे रहे हैं.