Crocodile Video Viral \ Karan Khurana : हरिद्वार में धनौरी गेट के पास एक खाली घर में अचानक मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ को देख वहां के लोग घबरा गए और जल्द ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए तुरंत वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने का शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ को काबू कर लिया. इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. कई बार ये जल जीव नहर से निकलकर इलाकों में पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है. वन विभाग की ओर से स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि यदि वे किसी मगरमच्छ या अन्य जंगली जीव को देखते हैं तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें.