शहनाज गिल ने बताया सलमान खान के `मूव ऑन` कहने का मतलब, जवाब आपको भी कर देगा लाजवाब
प्रदीप कुमार राघव Tue, 18 Apr 2023-5:16 pm,
Shehnaaz Gill on Salman Khan:अभिनेता सलमान खान ने हाल में शहनाज गिल को जिंदगी में मूव ऑन करने की नसीहत दी थी. जिसके बाद सिडनाज के फैंस ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं अब इस प्रकरण में शहनाज ने खुद मीडिया के सामने आकर, सलमान खान के मूव ऑन कहने का मतलब बताया है.