Etah Viral video: एटा में मज़दूरी का पैसा ना मिलने से परेशान मज़दूर महिला करीब 100 फीट से ऊंची निर्माणधीन टंकी पर चढ़ गई. काफी देर तक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. थाना बागवाला क्षेत्र के गांव मानिकपुर का पूरा मामला है. पीड़िता महिला मजदूर ने ठेकेदार से अपनी मजदूरी के रुपए मांगने पर उत्पीड़न और धमकाने के आरोप लगाए हैं. देखें वीडियो...