Mathura/Kanhaya Lal Sharma: मथुरा के जैंत इलाके के धोरेरा गांव के पास किसानों ने राजस्व टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजस्व टीम ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर किसानों की फसल नष्ट करने पहुंची थी. किसानों ने फसल की कटाई के लिए समय मांग लेकिन राजस्व टीम नहीं मानी. जब उन्होंने अपनी फसल को नष्ट होता देखा तो उन पर हमला कर दिया.