Jhansi Video: यूपी के झांसी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यातायात पुलिस का एक जवान स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो को रोकता है और बाद में उसके अंदर बैठे बच्चों को बाहर आने को कहता है. जब वह ऑटो में बैठे बच्चों की गिनती करता है तो वो भी हैरान रह जाता है. इस ऑटो में दो चार नहीं बल्कि कुल 14 स्कूली बच्चे सवार थे. ऑटो चालक ने यातायात नियम को दरकिनार कर बच्चों की जान को जोखिम में डाल दी. वह ऑटो को मिनी बस बनाकर चला रहा था.दारोगा ने ऑटो का चालन करके स्कूली बच्चों को पैदल घर रवाना कर दिया और बच्चों का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया. यह घटना झांसी में एक चर्चा का विषय बनी हुई है.