Bareilly Fire Accident Video: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस गोदाम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दोपहर करीब एक बजे अचानक ट्रक में भरे गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने लगे. सिलेंडर फटने के बाद लगातार तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया. करीब एक घंटे तक एक के बाद एक सिलेंडर फटने रहे. इससे आसमान में धुआं फैल गया. सूचना पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.