गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. मुख्तार की पत्नी आफसा और दोनों बेटों अब्बास और उमर के नाम से चलने वाले होटल गजल पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने सीमांकन के बाद ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है. इसके लिए शनिवार रात से ही कई थानों की पुलिस और प्रशासन की फोर्स होटल गजल पहुंच गई थी. टीम के पहुंचते ही होटल में स्थित दुकानदारों में अफरातफरी का मच गई. सुबह होते ही भारी मशीने लगा दी गईं और अब बुलडोजर चलना शुरू हो गई है.