उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें कुछ दबंग एक छात्र को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक एक दर्जन की संख्या में आए लोगों ने छात्र को कार के पीछे ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. यह विवाद तब हुआ जब दोनों की बाइक एक दूसरे के सामने आ गई और अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इस दौरान दबंगों ने छात्र को गालियां दी, जिसके विरोध करना उसे भारी पड़ गया. छात्र को बचाने आए एक और लड़का भी दबंगों का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया है और बाकी दबंगों की तलाश में पुलिस जुटी है.