Haridwar dog attack video: उपनगरी ज्वालापुर के क़स्साबान मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शेखों वाली गली में एक मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कुत्तों को बच्ची पर बर्बरता से झपटते हुए देखा जा सकता है.