Hathras News: हाथरस पुलिस ने पीसी बागला कॉलेज के चीफ प्रोक्टर प्रोफेशर रजनीश मिश्रा को प्रयागराजा जिले के सिविल लाइन थाने के सुभाष चौक से अरेस्ट किया.पुलिस पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया. गुमनाम छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. वह परीक्षा में फेल करने और नौकरी का प्रलोभन देकर छात्राओं को जाल में फंसाता था. हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अय्याश प्रोफेसर रजनीश कुमार पर खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में सात छात्राओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर प्रताड़ित करता था. कई वर्षों से प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं और महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. हिडन कैमरे से छात्रों की वीडियो बनाकर यौन शोषण करता था. प्रोफेसर ने बागला डिग्री कॉलेज में तैनात संविदा पर फोर्थ क्लास की महिला से भी बने शारीरिक संबंध. प्रोफेसर रजनीश कुमार 2001 में बागला डिग्री कॉलेज में तैनात हुआ था.