Haridwar/Karan Khurana: हरिद्वार में एक बार फिर रफ्तार से जानलेवा हादसे का वीडियो सामने आया है. यहां मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार सवारी टेंपो से टक्कर बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई और 30-35 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई में गिरी कार से बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है.