Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रात करीब 3 बजे भीषण हादसा हो गया. जहां लखनऊ की तरफ आ रहे माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पलट गया. इसके जलते एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. रात 3 बजे से ही एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लगा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर लगा 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा है.