How Baby Walker is Safe: अक्सर बच्चे 9 से 14 महीने की उम्र में धीरे-धीरे खड़े होकर चलना सीखते हैं. लेकिन अगर 14 महीने का बच्चा भी खड़े होकर नहीं चल रहा है तो इससे भी घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ माता-पिता अपने बच्च्चों को जल्दी चलना सिखाने के लिए उन्हें बेबी वॉकर से चलाना सिखाते हैं, लेकिन लखनऊ की किंग जॉर्ज यूनीवर्सिटी ने 125 बच्चों पर रिस्च में बेबी वॉकर के दुष्परिणाम पाएं हैं. तो बच्चों को चलना सीखाने के लिए क्या है सही तरीका, जानें बाल रोग विशेषज्ञ डॉकर की राय.