स्तनपान के लिए बच्चे के जन्म से पहले करें तैयारी, डॉक्टर की ये 5 बातें मां जरूर मानें
अमरीश कुमार त्रिवेदी Mon, 28 Aug 2023-10:27 am,
How to Breastfeed: स्तनपान का सही तरीका गर्भावस्था के दौरान ही सीखें.जैसे स्तनपान के दौरान बच्चे को कैसे पकड़ें कहां रखें. शिशु को जन्म के समय कोई समस्या हो तो डॉक्टरी सलाह जरूर लें. सीके बिरला हास्पिटल पंजाबी बाग दिल्ली में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा गोयल असल में परेशानी यह है कि मांएं कम दूध पिला रही हैं बच्चों को. मां की ऐसी कोई बीमारी नहीं, जिसमें दूध पिलाने की मनाही हो.