Rambhadracharya Video: काशी में जब तक ज्ञानवापी नहीं मिलता हम चुप नहीं बैठेंगे यह कहना है जगद्गुरु रामभद्राचार्य का। इसके साथ ही वाराणसी पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि काशी में मुगलों के नाम पर रखे मोहल्लों का नाम अवश्य बदले जाए और इसके लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य खुद पीएम मोदी से बात करने को कहा है. मनु स्मृति विवाद पर जगतगुरू रामभद्राचार्य चुनौती दी है कि,जिसके मां ने शुद्ध दूध पिलाया है वह मनु स्मृति पर हमसे चर्चा कर ले.