अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में बीती शुक्रवार शाम एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मामला जपटापुर गांव का है जहां ऑटो में सवार एक महिला पर कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसे गाड़ी से उतारा और फिर उसके साथ बहुत निर्दयता से मारपीट की. महिला के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के बात इस बात का सबूत भी नहीं था कि महिला ने सच में चोरी की है या नहीं.