कस्बा गुरसराय के बाजार में रामराजा मोबाइल और कपड़े की दुकान में सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई. आग देखते-देखते ही फैल गई. आग ने बगल की दुकान के अलावा ATM को भी अपने चपेट में ले लिया था. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. गुरसराय थाना क्षेत्र के मेन बाजार की घटना.