Kashi Vishwanath Dham: 12 नदियों और 4 महासागरों के जल से हुआ बाबा का जलाभिषेक, देखिए ये अद्भुत नजारा..
Mon, 01 Aug 2022-10:45 am,
Kashi Vishwanath Dham: सावन के तीसरे सोमवार को परंपरागत रूप से विश्वनाथ गली के व्यापरियों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ ने जलाभिषेक में इस बार विश्व कल्याण की कामना को लेकर मा गंगा सहित देश के अन्य भागों से जुटाए गए 12 नदियों और 4 महासागरों का जल बाबा को अर्पित किया. हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों के जयकारे से पूरा धाम बम बम भोले के नारे से गूंज उठा.... बता दें कि हर साल सावन के महीने में परंपरागत रुप से व्यापारियों का संघ बाबा का जलाभिषेक करता है.