हम अक्सर चिड़ियाघर जाते हैं. जहां पिंजरे में बंद शेर देखते हैं. चेन से बंधा बाघ देखते हैं. इसके अलावा ट्रेनर के इशारों पर नाचती डॉल्फिन और सील भी देखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह जानवारों पर अत्याचार है. World Animal Protection ने इस वीडियो के जरिए यही बताने का प्रयास किया है. आप भी देखिए वीडियो और सोचिए-