यूपी के फिरोजाबाद में जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है. यहां के कैदियों ने जेल के पुराने कंबलों से गोवंशों के लिए गर्म कोट बनाने का काम शुरू किया. ऐसे में सर्दी से ठिठुरते गोवंशों को शीतलहर से बचाव किया जा सकेगा. फिरोजाबाद जेल के बंदी अभी तक 50 'काउकोट' बना चुके हैं. जानकारी के लिए देखें वीडियो...