क्यूटा कुमागाई की उम्र 10 साल है. वजन 85 किलो है और अपने से बड़े लोगों का पटखनी देने का दम रखते हैं. क्यूटा जापान के रहने वाले हैं और उन्होंने पिछले साल यूके और यूक्रेन के पहलवान को हराकर अंडर-10 वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Under-10 World Championship) जीती थी. इन दिनों kyuta Kumagai इंटरनेट (Internet) पर छाए हुए हैं. Justin Enriquez ने ये video शेयर किया है.