Lakhimpur Kheri BJP MLA Yogesh Verma Video: लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोमवार की रात सदर विधायक योगेश वर्मा अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान संकटा देवी चौराहे पर बिजली की लाइन ठीक की जा रही थी. इसके चलते सड़क पर जाम लगा. बीजेपी विधायक की गाड़ी भी जाम में फंस गई तो उन्होंने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगवा दी और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक को शांत कराया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.