जितेंद्र सोनी/जालौन: यूपी के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बुरी घटना सामने आई है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर एक तेंदुए की मौत हो गई है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे रोड को पार करते समय तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सप्रेसवे से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को बुलाया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने तेंदुए को मृतक घोषित कर दिया. वन विभाग की टीम तेंदुए को जंगल ले गई.