Gorakhpur Viral Video: गोरखपुर में दिनदहाड़े एक सिरफिरे का आतंक देखने को मिला. यहां एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से तीन अस्पताल कर्मियों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिरफिरे ने अस्पताल कर्मियों पर 10 से ज्यादा वार किये. इतना ही नहीं उन्हें घायल करने के बाद हमलावर सड़क पर धारदार हथियार लेकर घूमता रहा. शाहपुर पुलिस ने आरोपी रविंद्र खटीक की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है, वहीं घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.