यूपी के महाराजगंज में घुघली क्षेत्र के एंग्लो संस्कृत इंटरमीडिएट कॉलेज में एक दस फीट के अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. वन विभाग की टीम अजगर को सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज में ले जाकर छोड़ दिया। गौरतलब है कि अजगर की वजह से आसपास के लोग काफी भयभीत थे. जब वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर ले गयी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.