उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीते बुधवार 85 वर्ष की वृद्ध महिला बिट्टन देवी अपनी जमीन पीएम के नाम करने के लिए तहसील भी पहुंचीं. जब वकीलों ने उनका यह फैसला सुना तो वह भी हैरान रह गए, लेकिन महिला अपने खेत पीएम मोदी को देने की जिद पर अड़ी रहीं. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह सरकारी योजनाओं के सहारे ही अपना जीवन यापन कर रही हैं. बेटे तो उनका ध्यान रखते नहीं. बस पीएम मोदी की दी गई योजनाओं से ही उनका जीवन चल रहा है. वह पीएम मोदी से बहुत खुश हैं. देखें क्या कहती हैं बिट्टन देवी.