अमेरिका (America) के न्यूयार्क के Bronx इलाके में एक चोर 200,000 डॉलर (करीब 1.45 करोड़ रुपये) लेकर भाग गया. ये घटना उस समय की है जब प्राइवेट सिक्योरिटी के गार्ड ट्रक से बैंक के लिए रकम (Money) उतार रहे थे. इसी बीच चोर आया और उसने गार्ड को धक्का दिया और बैग लेकर चंपत हो गया. पुलिस ने घटना का वीडियो (Video) रिलीज किया. watch viral video....