Monkey Return Mobile for Mango Juice: मथुरा-वृंदावन का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर लाखों रुपये का कीमती आईफोन लेकर छत पर जाकर बैठ गया. यह देखकर शख्स परेशान हो गया. मोबाइल पाने के लिए उसने हर जुगत लगाई लेकिन कोई काम नहीं आई. शातिर बंदर भी इस उम्मीद में था कि वो मोबाइल के बदले कोई बड़ी डील कर लेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. शख्स बंदर को मंगो जूस फेंकता है, जैसे ही शातिर बंदर को मंगो जूस की बोतल मिलती है तुरंत वह मोबाइल नीचे फेंक देता है. यह कारनामा देख वहां मौजूद सैकड़ों लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.