मेरठ (Meerut) में एक मोबाइल व्यापारी (mobile Bussinessman) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. व्यापारी का नाम राकेश जुनेजा है, जो एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर निकल रहे थे उसी समय उन पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें 2 से 3 लोग राकेश जुनेजा को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. ये हमलावर एक कार में आए थे. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में व्यापारी का कहना है कि उन पर पहले भी हमला किया गया था और इस मामले में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.