Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है कि कोई महिला कैसे इतनी निर्दयती से उस शख्स की हत्या कर सकता है जिसके साथ उसने लव मैरिज की थी. जो उसी की खातिर विदेश में मर्चेंट नेवी की नौकरी करने गया था. जिसने उसकी खातिर अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया. मुस्कान का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो हत्याकांड के बाद अपने प्रेमी साहिल के साथ केक काटते हुए उसे किस कर रही है. वीडियो मुस्कान के जन्मदिन का बताया जा रहा है.