Video: बिल्ली को बचाने के लिए टैंक में कूद गया बंदर, देखें कैसे बचाई मासूम की जान
प्रदीप कुमार राघव Sat, 07 Dec 2024-10:24 pm,
Monkey and Cat Viral Video: बातें तो इंसानों की इंसानियत की खूब होती हैं लेकिन कई बार जानवार भी इंसानों से ज्यादा इंसानियत दिखा जाते है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर टैंक में गिरी छोटी सी बिल्ली को बचाने के लिए कूद जाता है. बंदर बिल्ली को टैंक से बाहर फेंकने की कोशिश करता है लेकिन ये इतना आसान नहीं था...फिर कैसे बिल्ली की जान बची देखिये...ये वीडियो.