Video: सरेराह कर रहा था छेड़खानी, लड़कियों ने मनचले की कर दी चप्पलों से धुनाई
पूजा सिंह Sun, 08 Dec 2024-10:04 am,
Video:मुरादाबाद में एक मनचले की बीच सड़क पर पिटाई की गई. कई लड़कियों ने मिलकर इस मनचले को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा. इसके साथ ही मौके पर जुटी भीड़ ने भी मनचले की धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मनचला स्कूल जाते वक्त लड़कियों को परेशान करता था. जिसकी धुनाई हो गई. वीडियो देखें