भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने तबला सॉन्ग पर किया बेली डांस, ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस में ढाया गजब
Mon, 28 Nov 2022-3:54 pm,
Namrita Malla Belly Dance in Revealing Dress: भोजपुरी सिनेमा में नम्रता मल्ला का नाम आते ही एक ऐसी अभिनेत्री की तस्वीर सामने आती है जो बेहद हॉट और अपने आइटम सोंग्स के लिए मशहूर है. कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुआ नम्रता मल्ला का तबला सॉन्ग रिलीज के साथ से ही यूट्यूब और दूसरे प्लेटफार्म पर लगातार हिट है, लेकिन नम्रता मल्ला इस गाने को जबरदस्त हिट करने के लिए अभी तक इसके प्रमोशन में लगी रहती हैं. नम्रता मल्ला ने अब तबला सॉन्ग पर ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस में मदहोश कर देने वाला बैली डांस किया है. नम्रता की अदाएं देख मुश्किल ही आप अपने होश पर काबू रख पाएंगे.