केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में करीब 50 दिन से किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. केंद्र सरकार से किसानों की कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन हल नहीं निकला. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी कानून पर रोक लगा दी है. तमाम टकराव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ट्रेन यात्रा के दौरान सिख समाज के लोगों के साथ भोजन करते दिख रहे हैं. यह वीडियो सचखंड एक्सप्रेस का है. केंद्रीय मंत्री तोमर रविवार को दिल्ली से मुरैना जा रहे थे. उसी वक्त किसी ने यह वीडियो बनाया.