नवंबर 2020 में एक बच्चे के हेयर कटिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बच्चा नाई को गुस्से में डांट रहा था. हाल ही में उसी बच्चे का एक और वीडियो हेयरकट 2.1 नाम से वायरल हो रहा है. इस बार भी उसके सवालों का जवाब और गुस्सा गजब का है. बच्चे ने गुस्से में ये तक कह दिया की ज्यादा बाल मत काटो वरना टकलू हो जाऊंगा.