Old Man Viral Dance: नजरें मिलाओ तो कैसे मिलाओ गाने पर गजब का नाचे चाचा, वीडियो वायरल
Old Man Dance Viral Video: आजकल महिलाओं के गानों पर पुरुषों के डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. और कमाल की बात यह है कि पुरुष महिलाओं से अच्छे एक्सप्रेशन देकर डांस कर करते हैं. अब इस वीडियो में चचा को ही देख लीजिए. नजरें मिलाऊं तो कैसे मिलाऊं गाने पर उन्होंने गजब के एक्सप्रेशन देकर डांस किया है. देखें वीडियो.