मनोज चतुर्वेदी/बलिया : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वो महाराजा सुहेलदेव राजभर के वंशज हैं. उनकी विरासत को संभाल रहे हैं. अरुण राजभर ने कहा कि सुभासपा सरकार से मांग करती है कि बहराइच का नाम बदलकर महाराज सुहेलदेव राजभर किया जाए, क्योंकि बहराइच का नाम पहले भरराइच था. उन्होंने कहा कि लुटेरों का सम्मान नहीं होना चाहिए महापुरुष का सम्मान होना चाहिए. महाराजा सुहेलदेव महान थे यह हमें आने वाली पीढियों को पढ़ाना और बताना है. सुभासपा ने सुहेलदेव पर चर्चा घर-घर गांव-गांव में करा दी है. कहा कि राज्य सरकार 10 जून को भव्य मंदिर के सामने मेला का आयोजन करे.