Premanand Ji Maharaj Video: वृंदावन महाराज ने अपनी कथा के दौरान बताया कि कब लोगों को उपदेश देना सही है. जिनमें पांच बातें हों वहीं उपदेश दे सकता है. अर्थप्राप्ति, स्वार्थप्राप्ति, जिसके वाणी में सत्य नहीं इन लोगों को उपदेश नहीं देना चाहिए. वहीं, जिसे शब्दब्रह्म का ज्ञान हो और इष्ट के प्रेम में डूबा हुआ है. वह उपदेश दे सकता है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरों के बारे में सोचने से पहले अपना सोचने की सलाह दी है. वीडियो देखें