Mathura Video Viral \ Kanhaiya Lal Sharma : श्री रंगमंदिर दिव्यदेश के ब्रह्मोत्सव के पांचवे दिन शुक्रवार को ठाकुर रंगनाथ मोहिनी रूप धारण कर चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले. भक्तों ने ठाकुरजी की आरती उतारकर उनका भव्य स्वागत किया. गर्भगृह से बाहर निकलकर जब पालकी बारहद्वारी में विराजमान हुई तो वैदिक परंपरानुसार कुंभ आरती उतारी गई. मृदंग, शहनाई की मधुर ध्वनि के साथ आरती के साथ रंगनाथ भगवान की जयघोष से मंदिर परिसर गुंज उठा. मंदिर परिसर से बाहर निकलकर पालकी की सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई रंगजी का बड़ा बगीचा पहुंची. कुछ समय विश्राम के बाद ठाकुर जी सवारी श्री वैष्णव संप्रदाय से जुड़े मंदिर देवालयों में पहुंची.