)
Mahakumbh Sadhu Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ रोज नए नजारे देखने को मिल रहे हैं एक तरफ आस्था का सैलाब उमड़ रहा है तो आए दिन कोई न कोई बाबा उदंडी भक्तों को अपनी मार का प्रसाद दे ही देता है. इस वीडियो में देखिये एक बाबा बाइक सवार पर किसी बात को लेकर गुस्सा हो जाता है और उसे पीटने लगता है इतना ही नहीं बाबा बाइक सवार का हेलमेट उतारकर भी फेंक देते हैं.